Wed. Feb 5th, 2025

जेनको क्रि‍केट लीग और खेल प्रतियोगिता उद्घाटितटाइटन ने चेलेंजर्स को 17 रन से हराया

जबलपुर, 5 फरवरी। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के तत्वावधान में आज से रामपुर परिसर स्थि‍त पाण्डुताल मैदान में जेनको क्रि‍केट लीग और खेल प्रतियोगिता प्रारंभ हो गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने किया, जबक‍ि उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने की। इस अवसर पर पावर जनरेटिंग कंपनी के डायरेक्टर टेक्निकल सुबोध निगम, डायरेक्टर कॉमर्श‍ियल मिलिन्द भान्दक्कर, मुख्य अभ‍ियंता मानव संसाधन व प्रशासन दीपक कश्यप, कंपनी के वरिष्ठ अभ‍ियंता व कार्मिक उपस्थि‍त थे। सुनील तिवारी व मनजीत सिंह ने जेनको क्रि‍केट लीग की ट्राफी का अनावरण कर प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की। जेनको लीग व खेल प्रतियोगिता में पावर जनेरटिंग कंपनी के मुख्यालय स्थि‍त सभी कार्यालयों के कार्मिक भाग ले रहे हैं। जेनको लीग का उद्घाटन मैच टाइटन व चेलेंजर्स टीम के मध्य खेला गया, जिसमें टाइटन टीम ने 16 रन से विजय प्राप्त की।

टाइटन ने चेलेंजर्स को 16 रन से हराया-जेनको लीग का प्रथम मैच टाइटन व चेलेंजर्स के मध्य खेला गया। टाइटन टीम डायरेक्टर कॉमर्श‍ियल मिलिन्द भान्दक्कर के नेतृत्व में और चेलेंजर्स टीम डायरेक्टर टेक्न‍िकल सुबोध निगम के नेतृत्व में मैदान में उतरी। टाइटन टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टाइटन टीम ने 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 86 रन बनाए। उनकी ओर से आशुतोष सहस्त्रबुद्धे ने विश्वसनीय पारी खेलते हुए 19 गेंद खेलते हुए 18 रन बनाए। चेलेंजर्स टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए रन बनाने की कोश‍िश की लेकिन उनकी पूरी टीम निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 70 रन ही बना पायी। टाइटन टीम की ओर से संजीव अरोरा ने घातक गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए। इस प्रकार जेनको लीग का पहला मैच टाइटन ने 16 रन से जीत लिया। मैच के अंपायर सुबोध धांडे व संदीप बर्मन थे। जेनको क्रि‍केट लीग के अंतर्गत 6 फरवरी को दोपहर 1.00 बजे वॉरियर्स व चार्जर्स के मध्य और 3.30 बजे लीजेन्ड्स व ग्लेडीएटर्स के मध्य मैच खेले जाएंगे।

महिला खेल स्पर्धा-खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत महिला कार्मिकों की दो स्पर्धाएं आज आयोजित हुईं। महिलाओं की मार्बल स्पून रेस स्पर्धा में विद्या झरबड़े प्रथम, दीपाली श्रेया दुबे द्वितीय व लक्ष्मी तिवारी तृतीय रहीं। महिलाओं की म्यूजिकल चेयर रेस में प्रथम परनजीत कौर, द्वितीय चंद्रप्रभा मसीह व तृतीय पूजा माहुरकर रहीं।
जेनको क्रि‍केट लीग व खेल प्रतियोगिता के आयोजन में संयुक्त सचिव अमन लूम्बा, उप महाप्रबंधक दीपक निगम, लोकेश कुमार उपाध्याय, सुशील कुमार पाल, प्रशांत सिंह भदौरिया, विकास कुमार शुक्ला, विनीत त्रिपाठी, के. विनय राव, आनंद गुप्ता, अतुल यादव, कुशल जैन, सुहैल मोहम्मद, महेन्द्र कुमार सोनी, आदर्श कुमार तिवारी, अमित सिंह चौहान, राजकिशोर सिंह, विक्रम सिंह बनाफर, योगेश साहू व सुशील कुमार पाण्डेय, स्म‍िता नवेरिया, स्मृति उपाध्याय, खुशबू शर्मा मनीषा झारिया का समन्वय व सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *