टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने में मिली सफलता
उत्तराखंड, ताप्ती समन्वय। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 17 दिन से फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने का काम अंतत: पूरा हो गया। रेस्क्यू टीम ने ड्रिलिंग का काम पूरा कर लिया है। तथा अंदर तक पुश की जा चुकी है। अब टनल के आर-पार देखा जा सकता है। NDRF के जवानो ने मजदूरों को बाहर निकालने का काम प्रारंभ कर दिया है। अंदर फंसे लोगों को एकदम से टनल के बाहर नहीं लाया जाएगा. टनल के अंदर ही अस्थायी अस्पताल बनाया गया है। यहां सभी मजदूरों का मेडिकल चेकअप होगा। कुछ देर मजदूरों को यही रखा जाएगा। टेंपरेचर नॉर्मल होने और हालत में कुछ सुधार होने पर सभी मजदूरों को 30-35 KM दूर चिन्यालीसौड़ ले जाया जाएगा। अगर किसी मजदूर की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें तुरंत एयरलिफ्ट को एम्स ऋ षिकेश ले जाया जाएगा। इसके लिए चिन्यालीसौड़ एयरस्ट्रिप पर चिनूक हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है।