ट्रक की टक्कर से ट्रेक्टर दो हिस्से में बटा,2 घायल
मुलताई -मासोद रोड पर सांडिया के पास सोमवार शाम को खेत में बोवनी कर घर लौट रहे ट्रैक्टर को आयशर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें ट्रेक्टर पर सवार चालक सहित महिला गंभीर रूप से घायल हो गए ।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दोनो को डायल 100 से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि ट्रैक की जोरदार टक्कर से ट्रेक्टर दो भाग में बट गया। बताया जा रहा है कि ग्राम सांडिया निवासी सिंधु बाई पति नत्थू गांव के ही लक्ष्मण को उसके ट्रेक्टर के साथ लेकर खेत में बोवनी करने के लिए गई हुई थी।
जहा से देर शाम ट्रैक्टर में सवार होकर वापस घर लौटते समय मासोद की ओर से आ रहे तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने उनके ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे की वे दोनो दूर फीका गए और गिरकर घायल हो गए। सड़क हादसे की सूचना के बाद डायल 100 और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची जहां से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।