October 16, 2025

ट्रक की टक्कर से बाईक सवार युवक घायल

0
truck ki takkar

बैतूल। ट्रक की टक्कर से एक बाईक सवार युवक घायल हो गया है। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नितेश पिता रामकिशन कगारी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम रेतावाड़ी तहसील आठनेर बुधवार 3 से 4 बजे के आसपास बाइक से अपने खेत जा रहा था तभी रास्ते में सामने से आ रहे आयशर ट्रक ने युवक की बाइक को अचानक ही जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद राहगीरों ने युवक को गंभीर हालत में आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया था परंतु युवक की हालत अधिक गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल से देर रात भोपाल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल घायल को जिला अस्पताल से भोपाल रेफर कर दिया गया है जहां घायल के आगे का उपचार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *