ट्रेनों में ककड़ी बेचने वाले युवक की सड़क हादसे में मौत

बैतूल। बैतूल के शास्त्री वार्ड में रहने वाले 36 वर्षीय राजकुमार उर्फ सोनू कुमरे की जिला अस्पताल में मौत हो गई। वह ट्रेनों में ककड़ी बेचने का काम करता था। शुक्रवार देर रात घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
परिजनों के अनुसार, सोनू मरामझिरी स्टेशन पर खड़ी होने वाली ट्रेनों में ककड़ी बेचता था। शुक्रवार शाम को वह ककड़ी बेचकर घर लौट आया था। उसकी बाइक मरामझिरी पर रह गई थी। बाइक लेने जाते समय किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल अवस्था में मिलने पर दोस्तों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
सोनू की शादी हो चुकी थी और उनकी 15 साल की एक बेटी है। वह अपने भाई-बहन के साथ रहते थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
TrainVendor #RoadAccident #BetulNews #TragicIncident #CucumberSeller #FamilyLoss #AccidentInvestigation #HeartbreakingNews#taptisamanvya