डीजे और बैंड संगठन ने रैली निकाली
मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, रात 10 बजे तक डीजे बजाने की मांगी अनुमति
बैतूल। जिला मुख्यालय पर शनिवार को बैतूल साउंड डीजे एवं बैंड संगठन ने रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने रात 10 बजे तक डीजे और बैंड बजाने की अनुमति मांगी।
सरकार के आदेश से डीजे साउंड बैंड संगठन वालों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। इस कारण संगठन के लोगों ने मुख्यमंत्री और विधायक को ज्ञापन सौंपा कर अपनी पीड़ा बताई।
उनका कहना है कि सार्वजनिक एवं मांगलिक अवसरों पर काम कर जीवन यापन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के निर्देश पर गृह विभाग द्वारा आदेश जारी कर सभी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिससे डीजे साउंड, बैंड व्यवसाय से जुड़े लोग बेरोजगार हो रहे हैं।। ज्ञापन में बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार रात 10 बजे तक साउंड बजाने की अनुमति दी जाए।
ज्ञापन में बताया गया है कि हमारे द्वारा बैंकों से कर्ज लेकर वाद्य यंत्रों को खरीदा गया था। इस स्थिति में बैंक का कर्ज अदा नहीं कर सकते। परिवार और बच्चों के भरण पोषण सहित शिक्षण आदि का खर्च भी नहीं उठा सकते हैं। इसलिए हमें रात 10 बजे तक छूट दी जाए।