डेढ़ एकड़ खेत में गेंहू की खड़ी फसल जलकर खाक
मुलताई। नगर सीमा से सटे ग्राम परमंडल में एक किसान के खेत में मंगलवार दोपहर पौने चार बजे लगभग अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसे नगर पालिका की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर बुझाया। मिली जानकारी अनुसार परमंडल निवासी किसान हरिकिशन पवार ने अपने खेत में गेंहू की फसल बोई थी,जो अब पककर तैयार है। जिसकी कटाई होना शेष था।उक्त खेत में मंगलवार दोपहर में अचानक आग लग गई। आग लेन की सूचना मिलने पर नगर पालिका परिषद की फायर ब्रिगेड पर तैनात राजेश बारंगे, विजय बड़घरे, भूपेंद्र राठौड़ ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। फायर कर्मचारी ने बताया की लगभग डेढ़ एकड़ की खड़ी गेंहू की फसल जल गई।समय रहते यदि आग नही बुझती तो आग अन्य खेतो में लगी फसल को अपनी चपेट में ले सकती थी। समय रहते आग बुझ जाने से बड़ी आगजनी की घटना होने से टल गई।