डेम में डूबे ग्रामीण का शव एसडीआरएफ की टीम ने निकला
मुलताई। साईखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सोमलापुर किसान शुक्रवार को बैलों को नहलाने झिरी खापा दें गया था।इस दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया। जिसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी। जिसका शव शनिवार को एस डी आर एफ की टीम ने खोज निकला।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम सोमलापुर निवासी शिवराम पिता ओझा कुमरे 39 साल 1 नवंबर को शाम के समय बैलों को नहलाने के लिए झिरिखापा दें पर गया था। बैलों को नहलाने समय अचानक गहरे पानी में चला गया।शनिवार को एस डी आर एफ बैतूल की टीम तथा साइखेड़ा पुलिस द्वारा शव को डेम में तलाश कर बाहर निकाला गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।