ड्रीमलैंड सिटी कॉलोनी के प्लाटों की नीलामी स्टे के कारण रुकी
मुलताई : नगर पालिका मुलताई द्वारा ड्रीमलैंड सिटी के प्लाटों की नीलामी ऑनलाइन आयोजित की थी जिसमें बीड डालने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी एवं बीड 4 नवंबर 11:00 बजे ओपन होना था लेकिन 4 नवंबर को ड्रीमलैंड सिटी के प्लाटों की नीलामी की बीड ओपन नहीं हुई जिसके कारण बीड डालने वाली जनता परेशान हो रही है
इस संबंध में इनका कहना है
स्टे के कारण अभी नीलामी प्रक्रिया रोकी गई है कोर्ट के निर्देशानुसार कार्य किया जाएगा
अनीता पटेल एसडीएम मुलताई
कोर्ट के स्ट के कारण बेड स्थगित की गई है कोर्ट के निर्देशानुसार कार्य किया जाएगा
राजकुमार इवनाती
सीएमओ मुलताई