Sat. Apr 12th, 2025

ढाबे के पास खड़े ट्रक में लगी भीषण आग, धू धू कर जल गया ट्रक

मुलताई।नगर से होकर गुजरने वाले नागपुर-भोपाल फोरलेन मार्ग पर ग्राम नगरकोट के पास शनिवार दोपहर साढ़े 3 बजे लगभग एक ढाबे पर खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में प्लास्टिक दाना की बोरिया भरी थी। इंदौर निवासी चालक छोटेलाल ने बताया कि वह इंदौर से रायपुर माल MP09 HR 6412 में प्लास्टिक की बोरिया भरकर जा रहे थे। भोजन के लिए ढाबे पर रुके थे, तभी ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।


मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं। फायर ब्रिगेड कर्मचारी विजय बड़घरे, सूरज और भूपेंद्र राठौर ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन प्लास्टिक दाने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

हाइवे पर यातायात हुआ प्रभावित

शनिवार दोपहर को घटित हुए भीषण अग्निकांड से हाईवे पर यातायात प्रभावित हो गया। हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई । आगजनी की भीषण घटना के कारण ट्रक से उठता धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था।वही आग की लपटों में घिरा ट्रक लाल लावे की तरह धधक रहा था।घटना को देखने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण तथा राहगीर जमा हो गए। आगजनी की घटना में लगभग 25 लाख रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बहरहाल फेयर कर्मी आग बुझाने के भरसक प्रयास में जुटे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *