ढोलेवार कुंबी समाज एवं गुगनानी परिवार की पहल, पशुओं के लिए एक ट्राली चारे का किया दान
आमला। गौसेवा और गौपूजा पीढ़ियों से सनातन संस्कृति की समृद्ध परम्पराओ का हिस्सा रहा है, आमला में इसी भाव को सहेजते हुए जनसहयोग से शहर की पहली गौशाला का निर्माण किया गया है। सहृदयी दानदाताओ व सहयोगियों के प्रयासों से यहां निरन्तर व्यवस्था को सुदृढ किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार का दिन भी महावीर हनुमान गौशाला में उल्लेखनीय रहा। विस्तृत सांस्कृतिक विरासत, कृषि कार्यो से जुड़ाव एवं आधुनिक जगत से सामंजस्य बनाकर स्वयं की विशेष पहचान बनाने वाले ढोलेवार कुंबी समाज द्वारा रविवार को श्री महावीर हनुमान गौशाला,आमला में सेवा व सहयोग दिया गया। समाज के जिलाध्यक्ष,पदाधिकारीगण,वरिष्ठ जन एव युवा सदस्य उत्साह के साथ गौशाला पहुँचे, एवं अपना पूरा दिन गौसेवा को समर्पित किया, गौपूजा के साथ शुरुआत करते हुए उन्होंने गौमाताओं को हरा चारा खिलाया,व सफाई कार्यो में भी योगदान दिया। ढोलेवार कुंबी समाज ने गौसेवा के इस कार्य के प्रति जागरूकता दिखा कर एक उत्तम नवाचार किया है, जो कि इस बात का प्रमाण है कि ढोलेवार कुंबी समाज के मन मंदिर में कृषि, भूमि एवं गौमाताओं के प्रति कितनी अगाध श्रद्धा है। समाज के बुजुर्ग एवं युवा सदस्यों ने जिस उत्साह के साथ रविवार को गौसेवा के कार्य मे हाथ बटाया एवं आगे भी इसी तरह सहयोगी बनने का वचन दिया,वो अपने आप में बेहद अनुकरणीय है, अगर ढोलेवार कुंबी समाज की तरह ही अन्य समाज भी पहल करें तो गौसेवा का ये प्रकल्प बहुत जल्द एक नई ऊंचाई प्राप्त कर लेगा। इस नवाचार के लिए परोपकारी ढोलेवार कुंबी समाज वास्तविक प्रसंशा का हकदार है।