Sat. Apr 12th, 2025

ताप्ती उद्गम स्थल के परिक्रमा मार्ग का हटाया अतिक्रमण

मुलताई। ताप्ती स्थल के परिक्रमा मार्ग पर लगातार हो रहे अतिक्रमण को लेकर मंगलवार को नगर पालिका सफाई कर्मचारियों ने सुबह से परिक्रमा मार्ग का अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी। नगर पालिका की टीम द्वारा ताप्ती उद्गम स्थल के चारों ओर अतिक्रमण करने वालों की गुमठिया हटाई गई , साथ ही सामान भी जब्त किया गया।
पिछले दो दिनों से लगातार इन अतिक्रमण कारियों को सामान हटाने की समझाइश दी जा रही थी, लेकिन इसके बाद भी दुकानें लगाने वाले दुकानदारों द्वारा सामान नहीं हटाया जा रहा था। लगातार ताप्ती सरोवर के चारों ओर अतिक्रमण किया जा रहा था। नगर पालिका के अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उद्गम स्थल के चारों ओर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि कार्रवाई नगर पालिका ताप्ती परिक्रमा मार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रखेगी। मंगलवार सुबह नगर पालिका कर्मियों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि लगभग दो दर्जन से अधिक दुकानों को हटाया गया है वही अविध रूप से किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया।

सरोवर के परिक्रमा मार्ग में रखे कचरा घर हटाने की मांग

सरोवर के परिक्रमा मार्ग में घाट के ऊपर कचरा घर रखे हैं। जय स्तंभ चौक के पास रखे कचरा घर से असामाजिक तत्व कचरा फैला देते है या फिर आवरा मवेशियों द्वारा खाने की वस्तु तलासते हुए कचरा बिखराते है। जिससे जमीन पर कचरा फैला रहता हैं, और यही कचरा उड़कर सरोवर में जाता है। रहवासियों की मांग है कि कचरा घर को यहां से हटाया जाना चाहिए और परिक्रमा मार्ग से दूसरी ओर कचरा घर को रखा जाना चाहिए। ताकी परिक्रमा मार्ग साफ रहे।

रेलवे स्टेशन मार्ग पर लगने वाली अस्थाई दुकानें नही लगाने की दी समझाइश

नगर के रेलवे स्टेशन मार्ग पर लगने वाली हाथ गाड़ियों पर फलों की दुकानों के साथ अन्य दुकानें भी लगाई जाती है जिससे परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगरपालिका के अतिक्रमण हटाओ अमले द्वारा मंगलवार को रेलवे स्टेशन मार्ग पर लगने वाले फल की दुकान लगाने वालो को दुकानें नही लगाने के लिए समझाइश दी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *