ताप्ती उद्गम स्थल व छोटे तालाब का किया सीमांकन

मुलताई। मा ताप्ती उद्गम स्थल के जल प्रवाह क्षेत्र तथा इसके पूर्व के वास्तविक स्वरूप को सामने लाने के उद्देश्य से मां ताप्ती उद्गम स्थल तथा इसके जलप्रवाह क्षेत्र का सीमांकन का कार्य जिला कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर राजस्व विभाग द्वारा कराया जा रहा है। मंगलवार को आर आई रवि पदाम पटवारी सोहबत धुर्वे कमल परते सहित रोवर मशीन ऑपरेटर तथा सहयोगियों द्वारा छोटा तालाब तथा ताप्ती उद्गम स्थल का सीमांकन किया गया। जिसमें छोटा तालाब के पास कुछ स्थानों पर छोटे तालाब का रकबा गौन दिखा। जिसका मशीन के माध्यम से सीमांकन किया गया। सीमांकन कार्य देख रहे नजूल आर आई रवि पदाम ने बताया कि बुधवार को छोटे तालाब के पास से निकलने वाले जल प्रवाह मार्ग का सीमांकन किया जाना है। जिसके बाद जिला कलेक्टर के दिशा निर्देशों के अनुसार सीमांकन कार्य किया जाएगा। बहरहाल मंगलवार को छोटा तालाब तथा ताप्ती उद्गम स्थल के आसपास सीमांकन किया गया।