ताप्ती तट पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
मुलताई। ताप्ती तट पर स्थित कुंबी समाज मंगल भवन में रविवार को दिवंगत कवियों की स्मृति में कवि समागम का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय कवि समागम और कवि सम्मेलन कार्यक्रम संयोजक जयकिशन चंदेल और दीपक साहू सरस ने बताया ताप्ती सरोवर के तट पर स्थित कुनबी मंगल भवन में नर्मदा आव्हान सेवा समिति नर्मदापुरम, वागेश्वरी साहित्य परिषद मुलताई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कवि सम्मेलन में शामिल कवियों द्वारा कविता पाठ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा, राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार गगनदीप खेरे, महेश नायक सहित गणमान्य नागरिकगण तथा बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद थे।