Sun. Dec 22nd, 2024

ताप्ती तट पर सामूहिक रूप से हुआ कन्या पूजन

मुलताई। नगर में नवरात्रि की अष्टमी के अवसर पर गुरुवार को भारत विकास परिषद माँ ताप्ती शाखा ने माँ ताप्ती के तट पर 51 कन्याओं का पूजन किया। जिसमें कन्याओं को फल, दक्षिणा भेंट कर चुनरी भेंट की गई। कार्यक्रम की शुरुआत माँ ताप्ती मंदिर में परिषद के सदस्यों द्वारा पूजा अर्चना कर की गई।
कार्यक्रम में अध्यक्ष राजीव जैन, उपाध्यक्ष प्रशांत भार्गव, सचिव देवेंद्र धोपाड़े, कोषाध्यक्ष अभिषेक खंडेलवाल, मोनू खंडेलवाल, भूषण चौधरी, महेश वर्मा, मितेंद्र खंडेलवाल, सुमित पंजाबी, संदीप रघुवंशी, पिंटू जैन सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे। अध्यक्ष राजीव जैन ने बताया कि नवरात्र में कन्या पूजन का अपना महत्व है, वहीं भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ताप्ती तट पर सार्वजनिक तौर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें बच्चियों का पूजन किया गया। वहीं सभी से आग्रह किया गया है कि आजकल छोटी-छोटी बच्चियों के साथ जघन्य अपराधों की खबर आम है। ऐसे में बच्चियों को देवी स्वरूप मानकर उनका पूजन करना चाहिए और उनकी रक्षा करनी चाहिए।
गुरुवार को नगर में विभिन्न स्थानों पर दुर्गा पंडालों में हवन पूजन और भंडारों का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके बाद माता दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन भी शुरू हो जाएगा। प्रशासन द्वारा बुकाखेड़ी डेम पर प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्था की गई। है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *