ताप्ती तट पर स्थित भैरव बाबा मंदिर में लगी आग, मनिहारी का सामान जला
मुलताई। ताप्ती तट पर दुर्गा मठ के पास स्थित भैरव बाबा मंदिर में गुरुवार रात लगभग 11 बजे के आसपास मंदिर में आग लग गई। जिससे मंदिर में रखा एक दुकानदार का सामन जलकर पुरी तरह से खाक हो गया।
बताया जा रहा है कि 11 बजे रात में ताप्ती तट से गुजरने वाले राहगीरों ने मंदिर में आग आग की लपटे देखी थी। उसके बाद उन्होंने पानी डालकर आग बुझा दी। आगजनी की घटना में मूर्ति को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। राहगीरों के आग बुझाने के बाद भी लगातार धुआं निकल रहा था। वहीं मंदिर का ताला भी बंद था।आग लगने की जानकारी मिलने पर समाजसेवी युवा तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाई । मंदिर के पुजारी को फोन लगाकर बताया तथा उसे घर से लाकर मंदिर का ताला खोला। जिसके बाद आग पर काबू पाया। देवधर ने बताया कि वह पूजन सामग्री सहित माला, अंगूठी और मनिहारी का समान बेचते हैं और समान मंदिर में रख देते हैं। आगजनी में 10 हजार रुपए का सामान जलने की बात कही गई।