ताप्ती वार्ड में लगातार हो रही चैन स्नेचिंग के प्रयास की वारदाते, सीसीटीवी कैमरे बंद होने से नही मिल पा रहा सुराग
मुलताई। ताप्ती वार्ड में शिक्षिकाओं के बाद अब एक महिला बैंक कर्मी के गले से चैन स्नेचिंग के प्रयास का मामला सामने आया है। हालांकि तीसरी बार भी महिलाओं की जागरूकता से लुटेरे चैन ले जाने में कामयाब नही हो सके। लेकिन लगातार घटनाओं से महिलाओं में भय व्याप्त है वहीं तीसरी वारदात के बावजूद लुटेरे पकड़ में नहीं आने से पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है। ताप्ती वार्ड वासियों ने बताया कि महाराष्ट्र बैंक में पदस्थ महिला कर्मी शाम को लगभग साढ़े सात बजे स्कूटी से डॉक्टर के पास से ताप्ती वार्ड स्थित अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान मोटर साईकिल पर सवार दो युवकों ने उनके गले की चैन खींचने का प्रयास किया। इस दौरान महिला द्वारा शोर मचाने पर दोनो युवक भागने लगे जिसका पीछा वार्ड के रहवासियों सहित अन्य युवाओं ने किया। किंतु मोटर साईकिल सवार बदमाश भागने में सफल हो गए। बताया जा रहा है कि महिला के गले में चैन खींचने के दौरान निशान बन गए हैं। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को भी दी गई। बताया जा रहा है कि ताप्ती वार्ड में चार घटनाओं के बावजूद वारदात को अंजाम देने वाले खुलेआम घूम कर घटनाओं को अंजाम दे रहें हैं।
ताप्ती वार्ड में ओंकार डेयरी से बड़े हनुमान मंदिर रोड के रहवासियों ने बताया कि वार्ड में लगातार चैन स्नेचिंग की घटनाएं हो रही है जिससे महिलाओं में दहशत व्याप्त है। रविवार शाम को हुई घटना में महिला का गला भी कट सकता था। गौरतलब है कि इसके पूर्व स्टेशन रोड पर एक महिला का मंगलसूत्र खींच लिया गया था वहीं दो शिक्षिकाओं के साथ चैन स्नेचिंग के प्रयास की घटनाएं हो चुकी है। इसके बावजूद खुलेआम वारदात करने का प्रयास करने वाले पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
नगर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद होने से नही लग पा रहा सुराग
वार्डवासियों के अनुसार नगर में जगह जगह सीसीटीवी कैमरे नगर पालिका द्वारा लगवाए गए है, किंतु एकाध क्रीम को छोड़ लगभग सभी कैमरे बंद पड़े है। नगर में होने वाले इस तरह के अपराधो को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए सुराग तलाश करने में चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे शुरू रहना आवश्यक है ताकि घटना के बाद वारदात को अंजाम देने वालों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जा सके। लेकिन स्थानीय नगर प्रशासन द्वारा लगवाए गए सीसीटीवी कैमरे बंद होने से बदमाशों के हुलिया या वाहन नंबर नही मिल पाने से अपराधी पुलिस पकड़ से बच रहे है। नागरिकों ने समाचार के माध्यम से स्थानीय प्रशासन से सीसीटीवी कैमरे शुरू करवाए जाने की मांग की है।