तालाब किनारे फंदे से लटके मिले बुजुर्ग
घर से मॉनिंग वॉक पर जाने का बोलकर निकले थे
बैतूल। मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग शुक्रवार सुबह तालाब किनारे पेड़ से लटके मिले। मामला बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के बयावाडी गांव का है। बैतूल बाजार पुलिस ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
52 साल के मंगल धुर्वे निवासी ग्राम बयावाडी बैतूल बाजार शुक्रवार सुबह 7 बजे घर से मॉर्निंग वॉक पर जाने का कहकर निकले थे। काफी देर तक वह घर नहीं आए तो परिजनों ने उनकी तलाश की। बुजुर्ग तालाब के पास पेड़ से लटके मिले। परिजनों की सूचना पर बैतूल बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल पहुंचाया।
परिजनों का कहना है की वे रोज सुबह टहलने तालाब किनारे जाया करते थे। आज भी उसी समय घर से बोलकर निकले थे। घर वापस नहीं लौटे तो हम उन्हें खोजते हुए तालाब किनारे पहुंचे।