तालाब में कूदा युवक, डूबने से मौत
मुलताई, ताप्ती समन्वय। साइखेड़ा के साइखेड़ा में ससुराल गए एक युवक ने तालाब में कूद कर आत्महत्या कर ली। पहली बार उसे ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन दूसरी बार वह तालाब में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।
साइखेड़ा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, बघोडा निवासी महेश पिता महादेव मानेकर (39) पिछले डेढ़ महीने से अपने ससुराल साइखेड़ा में रह रहा था। बताया जा रहा है कि गुरुवार को उसने अपनी पत्नी को घर चलने का कहा, लेकिन उसकी पत्नी ने कहा कि अगर वह शराब पीना छोड़ेगा तो ही वह उसके साथ जाएगी।
इसी बात को लेकर महेश तालाब में कूद गया, जिसे पहली बार में ग्रामीणों ने बचा लिया और बाहर निकाल कर वापस घर भेज दिया। बताया गया कि कुछ देर बाद में वह फिर से आया और उसने तालाब में छलांग लगा दी, इससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकाला और मर्ग कायम कर जांच में लिया है।