तिरंगा सप्ताह के तहत निकाली रैली,चित्रकला प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन
मुलताई। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वतंत्रता सप्ताह के तहत 12 अगस्त को हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।रैली का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ. कमलेश सरिया द्वारा तिरंगे के किया गया। इसी तारतम्य में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुष इकाई, महिला इकाई तथा समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।