तेज आंधी के साथ चली तूफानी हवाओं से मार्ग पर गिरा पेड़, लगा जाम
मुलताई। नगर में शनिवार शाम को अचानक शुरू हुई तेज आंधी के साथ चली हवाओं ने जमकर तांडव मचाया। सीएम राइज स्कूल में लगा टेंट धराशाही हो गया।
वही बिरुल रोड पर ग्राम खड़ आमला में सड़क पर भरी भरकम पेड़ गिर जेम्स आवागमन बाधित होने से जाम लग गया।मार्ग पर आवागमन करने वाले वाहन चालको के लिए पेड़ परेशानी का सबब बन गया।
राम राउत ने बताया की किसी कार्य से वह बिरुल बाजार मार्ग पर गए थे वापस लौट रहे थे इस दौरान अचानक तूफानी हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। वही ग्राम खड़आमला के पास सड़क पर पेड़ गिरने से मार्ग बाधित हो गया है।