तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवार को रौंदा,हाईवे पर ग्रामीणों ने शव रखकर किया चक्काजाम

चिचोली। निर्माणधीन हाईवे पर दुर्घटनाएं बढ़ते ही जा रही है दिन मंगलवार को चिचोली थाना क्षेत्र के बोड रैय्यत जोड़ से हाइवे पर चढ़ते समय तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवार को रौंद दिया जिसके चलते बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई !
घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे पर शव को रखकर चक्काजाम कर दिया ।
चक्काजाम दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक लगभग दो घंटे तक हाइवे जाम रहा!
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सूरज उइके उम्र 40 अमापुरा के कोटवार संतोष कुदारे के साथ चिचोली बाजार आ रहे थे तभी हरदा की तरफ से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमे सूरज की मौत हो गई ।जयस के ब्लॉक अध्यक्ष सुनील करोचे ने बताया कि यह घटना से पहले से अमापुरा,बोड रैय्यत ओर अन्य ग्रामो के ग्रामीण सर्विस रोड की मांग कर रहे है लेकिन हाइवे निर्माण कर रही कम्पनी सर्विस रोड का निर्माण नही कर रही जिसकी वजह से आज यह हादसा हो गया । ग्रामीण कई दिनों से लगातार आवेदन निवेदन कर चुके लेकिन अधिकारी और ठेकेदार दोनो ही टालमटोल का रवैय्या अपनाएँ हुए है ।
घटना की सूचना मिलते ही चिचोली तहसीलदार एवम टीआई मौके पर पहुंच गए ।
तहसीलदार द्वारा मृतक के परिजन और प्रतिनिधि मंडल के कलेक्टर से मिलने के आश्वासन पर जाम खुलवाया गया ।