त्यौहारो के दृष्टिगत जनसंवाद कार्यक्रम का किया आयोजन
सांईखेड़ा। थाना परिसर में आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जनसंवाद का आयोजन किया गया। जिसमे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री शालिनी परस्ते,थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर, उपनिरीक्षक पूनमचंद साहू एवं समस्त स्टाफ एवं थाना क्षेत्र के समस्त ग्रामो के कोटवार,गणमान्य नागरिक,प्रतिष्ठित व्यक्ति,ग्राम रक्षा समिति के सदस्य सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। जिन्हे आगामी त्यौहार पोला,कर,गणेश चतुर्थी शांतिपूर्ण तरीके से मनाने एवं ग्राम मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उचित समझाईश दी गयी। बैठक में ग्रामीणों द्वारा त्यौहारो के मुद्देनजर पूछे गये सवालो को सुनकर मौके पर समस्याओ का निराकरण किया गया एवं ग्रामो मे आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतू ग्रामीणों से चर्चा कर सुझाव लिए गए।