थाना प्रभारी ने लॉन संचालकों एवं डीजे संचालकों की ली बैठक,रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर किए जाएंगे जप्त

मुलताई।थाना प्रभारी देवकरण डहरिया द्वारा लॉन और डीजे संचालकों की बैठक आयोजित की। थाना प्रभारी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का हवाला देते हुए रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कही।
श्री डेहरिया ने कहा कि वर्तमान में परीक्षाओं का समय चल रहा है। विद्यार्थियों की पढ़ाई ध्वनि प्रदूषण से प्रभावित न हो, इसलिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि नियम तोड़ने वाले डीजे संचालकों के उपकरण जब्त कर विधिवत कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में लॉन संचालकों को भी विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। उन्हें वर-वधू पक्ष की पहचान पत्र रखना अनिवार्य किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर लॉन परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में राजू जैन, हनी सरदार, जुगल अग्रवाल सहित अन्य लॉन संचालक तथा डीजे संचालक मौजूद थे। थाना प्रभारी ने सभी से नियमों का पालन करने की अपील की, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।