थ्रेसर मशीन में हाथ फंसने से किसान गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

बैतूल। जिले के चोपना थाना क्षेत्र के ग्राम गोलाई में खेत में काम के दौरान एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। थ्रेसर मशीन में हाथ फंसने से किसान को गहरी चोटें आईं, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम गोलाई निवासी रामविलास पिता दलप मालगम (35 वर्ष) सोमवार सुबह 9 से 10 बजे के बीच अपने खेत में गेहूं की कटाई के दौरान थ्रेसर मशीन चला रहे थे। इसी दौरान मशीन का ढक्कन लगाते समय उनका हाथ अचानक मशीन में आ गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद खेत में मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें बाइक की मदद से घोड़ा डूंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया। फिलहाल घायल किसान का इलाज जिला अस्पताल बैतूल में जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी चोटें गंभीर हैं और इलाज के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
इस घटना के बाद इलाके में चिंता का माहौल है। किसान समुदाय ने खेतों में काम करने के दौरान सावधानी बरतने और सुरक्षा उपायों का पालन करने की अपील की है, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।