दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, विजेता पहलवानों को शील्ड व नगद राशि की प्रदान
मुलताई। नगर में मां ताप्ती बजरंग अखाड़ा दंगल समिति ने बुधवार को हाई स्कूल मैदान पर राज्य स्तरीय ओपन दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें प्रदेशभर से आए लगभग 140 पहलवानों ने हिस्सा लिया। बुधवार को आयोजित दंगल प्रतियोगिता में 70 कुश्ती लड़ी गई।
आयोजकों ने बताया कि बुधवार दोपहर 1 बजे से प्रतियोगिता प्रारंभ की गई है। इसमें जबलपुर, भोपाल, सीहोर, बुधनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, गंज बासौदा, हरदा, रहटगाव, बैतूल, आमला, छिंदी सहित अन्य स्थानों से आए पहलवानो ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के तहत प्रथम वर्ग में 7001 रुपए तथा शील्ड इंदौर के आबिद पहलवान को, द्वितीय 5001 रुपए शील्ड सीहोर के मानस परमार को, तृतीय 3001 शील्ड आमला के शिवनाथ यादव को, चतुर्थ 2501 रुपए शील्ड बैतूल के धरम पहलवान को तथा पंचम वर्ग को 1501 रुपए और शील्ड छिंदी के देव पहलवान को दी गई।