दलदल में तब्दील हुआ मार्ग, आवागमन में राहगीरों को हो रही परेशानी
मासोद।प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम इटावा में मुख्य मार्ग पर कीचड़ होने से ग्रामीणों ने की सड़क निर्माण की मांग की है।इटावा के ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दिनों में मार्ग का यह हिस्सा दलदल भरे मार्ग में बदल जाता है। जिससे आवागमन करने में बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। वहीं वाहन चालक सहित राहगीरों एवं ग्रामीण जन इस मार्ग पर चलने से कतराते हैं जिससे बार बार दुर्घटना हो रही है।
ग्रामीण पंचायत से बार-बार सड़क निर्माण करने की मांग कर रहे हैं वहीं पंचायत द्वारा सड़क किनारे नाली निर्माण कार्य चालू होने से मार्ग पर कीचड़ दलदल बन गया जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत द्वारा सड़क किनारे नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है जो बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने पंचायत पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
उक्त मार्ग पर आए दिन दुर्घटना हो रही है, वहीं ग्राम इटावा मे बस्ती के मार्ग भी खस्ताहाल में बताए जा रहे हैं।जिनको नवीनीकरण करने की मांग ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों ने बताया कि इटावा से माजरी मार्ग पर लगभग 70 मीटर शिवा किराना दुकान से हनुमान मंदिर तक मार्ग दलदल मे तब्दील हो गया। जिससे वाहन चालकों सहित राहगीर एवं ग्रामीण जनों को आवागमन करने में अत्यधिक परेशानी हो रही है ।
इटावा सचिव उमेश का कहना है कि उक्त स्थान मासोद इटावा माझरी डामरी कृत मार्ग है, डामर उखड़ने से मार्ग पर कीचड़ फैल गया है मार्ग के किनारे नाली बनाकर पानी निकासी की जाएगी।