दामिनी के गीतों भजनों ने बांधा समां,जमकर झूमे श्रोता
मुलताई। संस्कृति विभाग द्वारा प्रति वर्ष पवित्र नगरी में तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष आयोजित महोत्सव के दूसरे दिन सुगम संगीत की प्रस्तुति नर्मदापुरम की कलाकार दामिनी पठारिया सी गई गायिका दामिनी पठारिया के द्वारा प्रस्तुत किए गीतों तथा भजनों ने महोत्सव में समा बांधा। जिनकी प्रस्तुतिंके दौरान श्रोता झूमने लगे ।
दामिनी ने प्रसिद्ध गीत सत्यम शिवम
सुंदरम से प्रस्तुति प्रारंभ कि जिसके बाद मेरो प्यारो मध्य प्रदेश, सजा दो घर को गुलशन सा के अवध में राम आए हैं, मेरे जन्मों के सारे भाग खुल जाएंगे, राम सिया राम जय जय राम, राम आएंगे आयेंगे राम आएंगे सहित कई भजन सुनाए जिसके बाद फिल्मी गीतों में हुस्न पहाड़ों
का, पिया तू अब तो आ आजा, दुनिया में लोगों को धोखा हो जाता है, तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया तथा मैं दीवानी हो गई जैसे हिट गीतों की प्रस्तुति दी जिससे पूरे माहौल में जोश आ गया तथा युवा वर्ग सहित उपस्थित दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया