दीपयज्ञ के साथ हुआ मातृशक्ति श्रद्धा संवर्धन अखंड दीप जन्म शताब्दी उप यात्रा का समापन महिला मंडल ने 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ करवाने का लिया संकल्प
मुलताई। विकाश खंड प्रभात पट्टन में मातृशक्ति श्रद्धा संवर्धन अखंड दीप जन्म शताब्दी उप यात्रा 27 जनवरी से प्रारम्भ होकर लगातार 11 दिनों तक अनवरत विकाश खंड प्रभात पट्टन के 65,ग्रामपंचायत सहित अन्य जुड़े हुए ग्रामों को मिलाकर कुल 90 ग्रामों तक परम पूज्य गुरुदेव एवम परम वंदनीय माताजी के मूल उद्देश्य गायत्री परिवार के मूल उद्देश्य मनुष्य में देवत्व का उदय, धरती पर स्वर्ग सा वातवरण बने वंदनीय माताजी एवम अखंड दीप की जन्म शताब्दी वर्ष 2026 के निमित्त जन जन तक गायत्री को पहुंचाने परमपूज्य गुरुदेव के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए यह उपयात्रा शांतिकुंज हरिद्वार के मार्ग दर्शन में प्रारंभ हुई थी,उप यात्रा के माध्यम से यह कार्य संपूर्ण मध्यप्रदेश में प्रारंभ हुआ था। गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी नारायण देशमुख ने बताया की ,आज प्रभात पट्टन विकासखंड की यात्रा संपन्न हुई। यात्रा के समापन अवसर पर विकास खंड प्रभात पट्टन मुख्यालय पर दीपयज्ञ के मांध्यम से यात्रा का समापन किया। जिसमे सैकडो ग्रामीण भाई बहनों ने उपस्थित होकर पूज्य गुरुदेव के विचारों को सुना ,दीपयज्ञ सुभाष कुंभारे की टोली के द्वारा संपन्न हुआ। अवसर पर विकाश खंड प्रभात पट्टन के कार्यकर्ता सहित गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता गण भी उपस्थित रहे ,दीपयज्ञ के संपन्न होने पर प्रभात पट्टन की सरपंच एव महिला मंडल ने प्रभात पट्टन में आगामी समय में 24कुंडीय गायत्री महायज्ञ शांतिकुज हरिद्वार की टोली के द्वारा संपन्न कराने का संकल्प लिया,साथ ही ग्राम देव डोंगरी एवम, बिहरगांव में 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ करने का संकल्प लिया।