दुनावा चौकी क्षेत्र में नाबालिक ने फांसी लगा कर दी जान

मुलताई।थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले दुनावा चौकी क्षेत्र के ग्राम लैंदागोंदी में एक 12 वर्षीय नाबालिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मामले के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सूचना कर्ता बिनीता पति सुनील उईके 29 वर्ष ने बताया मृतक अंकुश उईके 12 ने बुधवार साढ़े 11 बजे घर में ही फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।नाबालिक द्वारा किन परिस्थितियों में इतना बड़ा कदम उठाया। पुलिस की जांच उपरांत ही हो सकेगा।