दो पक्षों में जमकर मारपीट, आधा दर्जन हुए घायल

मुलताई। कामथ क्षेत्र में रविवार रात मजदूरी करने वाले दो पक्षों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि देखते ही देखते लाठियां चलने लगीं। इस हिंसक झड़प में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें से चार के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया कि कामथ निवासी सूरज पिता बबलू नागले 16 वर्ष ने शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह कक्षा 11 का छात्र है रविवार रात में टेनुलाल के घर के सामने कार्यक्रम में डीजे बज रहा था। उसके घर के सामने कमल चौरासे आया और गाली गलौच करने लगा। गाली देने से मना करने पर सभी ने एकराय होकर करीब 11 बजे सागर घोरपड़े (19), विनीत चौरसिया (22, निवासी कोंडर), लालू, निखिल सहित 15 व्यक्ति चार पहिया वाहन से आए और अचानक लाठियों से हमला कर दिया।
हमले में पवन नागले (28), सूरज नागले (16), बबलू नागले (42), रंजिता नागले (35), किरण नागले (13) और नानी नागले (60) घायल हुए हैं। इनमें पवन, सूरज, बबलू और किरण के सिर फूट गए, जिससे उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि सभी पीड़ित कामत ईंट भट्टे पर मजदूरी करते हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों सागर घोरपड़े और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस ने सभी घायलों का इलाज करवाया और आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने 15 आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर बीएनएस की धारा 296,191(2),115(2),118(1) सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।