Sat. Dec 21st, 2024

दो मोटरसायकल की आपस में हुई टक्कर,5घायल

चिचोली – बैतूल इंदौर नेशनल हाईवे के चिचोली गोण्डु मंडई के समीप दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा जाने से इस दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए घायलो को नजदीकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया दो घायलो की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया घायलों में गुलशन नामदेव और नितिन नामदेव और एक और साथी बैतूल बाजार निवासी है यह बाइक से चंडी दरबार से अपने गांव वापस हो रहे थे वही दूसरी बाइक पर सवार सूरत राम दुर्गा पति सूरज व मंजू लता पिता सुखराम यह तीनों के केली रंबांग निवासी हैं । यह मोटरसाइकिल से मलाजपुर मेला से अपने गांव वापस हो रहे थे इसी दौरान चिचोली गोण्डु मंडई के समीप दोनों मोटरसाइकिल की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए जिसमें दो घायलों की स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया दोनों मोटरसाइकिल पर तीन-तीन लोग सवार थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *