दो सड़क हादसों में 5 घायल
मुलताई। नगर से होकरछिंदवाड़ा की और जाने वाले मार्ग पर बीती रात दो अलग अलग स्थानों पर घटित हुए सड़क हादसों में पाच व्यक्ति जख्मी हो गए। पहली घटना दुनावा के पास हुई। जिसमे अज्ञात वाहन ने मोटर साईकिल सवार 3 युवकों को टक्कर मार दी, जिसके चलते तीन गिरकर घायल हो गए।
हादसे के संबंध में मिली जानकारी अनुसार ग्राम बड़गोना जोशी छिंदवाड़ा निवासी सतीश,मदन और जितेंद्र तीनों मोरखा से वापस अपने गांव लौट रहे थे, इसी दौरान अचानक सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तीनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे उपचार हेतु सरकारी अस्पताल लाया गया।
वहीं ग्राम घाट पिपरिया के पास बुधवार देर रात दूसरे सड़क हादसे में दो व्यक्ति मोटर साईकिल से गिर कर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार संजू उम्र 30 वर्ष निवासी घुड़नखापा तथा सुमित 15 वर्ष घाटपिपरिया के पास एक सड़क हादसे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर पर गंभीर चोट आई।
सभी घायलों को एनएचएआई 1033 एंबुलेंस के माध्यम से ईएमटी प्रवीण निवारे और पायलट दीपक भवरकर ने मुलताई नगर के सरकारी अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जहां डॉक्टर द्वारा उनका प्राथमिक उपचार कर बैतूल रेफर किया गया।