धनतेरस पर बाजार हुआ गुलजार, जमकर हुई खरीददारी
मुलताई। धनतेरस पर्व पर बाजार में खरीदी करने वाले ग्राहकों की जमकर भीड़ उमड़ी। मंगलवार को नगर के सभी मार्गो पर भारी भीड़ नजर आई। गौरतलब है कि नगर में सराफा बाजार अलग अलग मार्गो पर संचालित रहा है इसी प्रकार सभी प्रमुख मार्गो पर बड़े बड़े शापिंग कांप्लेक्स खुल गए है, जिसके कारण सभी मार्गो पर खरीददारी करने वाले ग्राहकों की भारी भीड़ नजर आई। धनतेरस पर बाजार गुलजार नजर आया।
ज्वेलरी खरीदने लगी रही भीड़
धनतेरस पर खरीदी करना शुभ माना जाता है। खास कर सोना चांदी की खरीदी को अधिक महत्व दिया जाता है। जिसके चलते मंगलवार को धनतेरस के शुभ दिन सोना चांदी खरीदी करने ज्वेलरी की दुकानों पर भारी भीड़ नजर आई। नगर के गांधी चौक में मुख्य सर्राफा मार्केट है जहां सोना चांदी की दुकानों पर देर रात तक खरीदी करते ग्राहक नजर आए।
पलपल लगते रहा जाम
धनतेरस के दिन बाजार में खरीददारी करने वाले ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। नगर में सभी मार्गो पर भीड़ नजर आई। वहीं सबसे ज्यादा रस बस स्टेंड से बेरियर नाके के मध्य नजर आया। उल्लेखनीय है की मुख्य तौर पर फव्वारा चौक को व्यापारिक केंद्र मानते हुए अधिकांश छोटे व्यवसाय से जुड़े दुकानदार सड़क किनारे ही वर्षो से दुकानें लगाते आ रहे है। फल फ्रूट ,बतासे,फुटाने सिंघाड़े, दिए,माता लक्ष्मी की छोटी प्रतिमाएं,झाड़ू, मोरपंख,रंगोली सहित पूजन सामग्री की छोटी छोटी दुकानें होती है। वही बाहर से या नगरवासी घर से अपने दोपहिया गाड़ी से आते है। जो सड़क किनारे ही वाहन खड़ा कर खरीदी करने में जुट जाते है। ऐसे में मार्ग पर आवागमन करने वाले अन्य वाहन चालकों,पैदल राहगीरों को पल पल जाम की स्थिती से निपटना पड़ता है। मंगलवार को बस स्टैंड से लेकर बेरियर तक ट्रैफिक रेंगते नजर आया।