धुरेंडी पर्व पर लगने वाले मेले की तैयारिया पूर्णसमिति ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस को दिया ज्ञापन
मुल्ताई प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी होली पर लगने वालै पारंपरिक फागुन मेले की तैयारियां मेघनाथ मेला समिति ने पूर्ण कर ली है। समिति द्वारा पुलिस प्रशासन को व्यवस्थाओं को लेकर आवेदन सौंपा गया है। समिति के राजू चोपड़े, हरि पठाडे, डीके कालभोर, रमेश बारंगें, हरीश सोनटके, लक्ष्मण बारंगे, दीपक अलोने, श्रवण अलोने तथा मारोती पंवार आदि ने बताया कि फागुन मेले की समिति द्वारा पूरी तैयारियां का ली गई हैं जिससे आगामी धुरेंडी को धूमधाम से मेला लगेगा। समिति के सदस्यों ने बताया कि मेले में व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त हो इस्लिए पुलिस तथा नगर प्रशासन को आवेदन सौंपा गया है। पारंपरिक फागुन मेले में नगर सहित आंचलिक क्षेत्र के रहवासी धुरेंडी पर्व की दोपहर से पहुंचना प्रारंभ कर देते हैं तथा शाम से लेकर रात तक मेला लगता है। जिसमे पारंपरिक व्यंजनों की भी जमकर बिक्री होती है। इस दौरान नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की फाग मंडलियों के द्वारा फाग गायन किया जाता है।जिसमें एक से बढ़कर एक फाग गीत गाए जाते हैं। एस दौरान भक्त मेले में लगे गल पर झूलकर आनंद उठाते है।