धूमधाम से निकाली सर्व मंगल कावड़ यात्रा
मुलताई। मां ताप्ती की पवित्र धर्म नगरी श्री क्षेत्र में ताप्ती तट पर स्थित श्रीराम मंदिर से सर्व मंगल कावड़ यात्रा धूम धाम से निकली गई। डीजे की धुन पर निकाली गई यात्रा में शामिल भक्त भोले नाथ के भक्ति गीतों पर जमकर थिरकते नजर आए। कावड़ यात्रा का पहले पड़ाव आष्टा रहेगा रात्रि विश्राम के बाद 3 अगस्त को कावड़ यात्रा में शामिल कावड़िए पूरे हर्ष उल्लास के साथ सर्वमंगल कावड़ यात्रा शिवधाम सालबर्डी के लिए अगले पड़ाव के लिए निकलेंगे। शुक्रवार को दोपहर में प्रारंभ हुई सर्व मंगल कावड़ यात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में धर्म प्रेमी शिवभक्तों की उपस्थिति रही।
मां ताप्ती तट स्थित श्री राम मंदिर परिसर में मां ताप्ती जल के साथ कावड़ो की पूजा की गई। मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, आदित्य बबला शुक्ला, नपा अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, गायत्री परिवार के बड़ी संख्या में नागरिक शिव भक्तों सहित अनेकों धर्मप्रेमी बंधुओ द्वारा कावड़ की पूजा की गई। सर्वमंगल कावड़ यात्रा अपने पहले पड़ाव के तहत रात में आष्टा पहुंचेगी। जहा भोजन के बाद रात्रि विश्राम होगा। कावड़ यात्रा 3 अगस्त को अगले पड़ाव की ओर निकल जायेगी। उल्लेखनीय है कि लगातार हो रही बारिश के बाद भी कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल भक्तो में काफी उत्साह नजर आया।