धूमधाम से मनाई अग्रसेन महाराज की जयंती, निकाली भव्य शोभायात्रा
मुलताई। नगर में गुरुवार को अग्रसेन महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज द्वारा गुरुवार रात्रि 8 बजे भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा भव्य रथ के साथ निकली, रथ पर अग्रसेन महाराज का भव्य छायाचित्र शोभायमान था। अग्रसेन महाराज की जयंती का आयोजन ताप्ती तट पर स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया। जयंती समारोह में अग्रवाल समाज के सभी वर्ग बच्चे, बूढ़े, नवजवान और महिलाओं ने सहभागिता निभाई। अग्रसेन महाराज जयंती के संबध में संजय अग्रवाल,अंकित अग्रवाल, नमन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्रसेन जयंती एक महान राजा अग्रसेन महाराज के जन्मदिन का उत्सव है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार अग्रसेन जयंती अश्विन महीने के चौथे दिन मनाई जाती है। महाराजा अग्रसेन अग्रोहा के महान राजा थे।
जिन्हें अपनी कल्याणकारी योजनाओं के लिए एक महान शासक माना जाता है। वैश्य समुदाय में उनका अग्रणी स्थान माना जाता है। महाराजा अग्रसेन ने सबसे पहले ‘एक ईंट और एक रुपया’ का विचार दिया, जिससे कई व्यक्तियों का अपने घर तथा कारोबार का सपना पूरा हुआ।