धूमधाम से मनाई विश्वकर्मा जयंती
मुलताई। विश्वकर्मा जयंती पर कामगार बन्धुओ द्वारा ग्राम वायगाव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विश्वकर्मा जयंती धुमधाम से मनाई गई। ग्राम में भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर भगवान विश्वकर्मा की आरती कर भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलते रहा। कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष भास्कर मगरदे द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं भगवान विश्वकर्मा के छायाचित्र का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
भगवान विश्वकर्मा जयंती जयंती के कार्यक्रम में वायगांव सहित मासोद, वरुड, मुलताई, सांडिया, मीरापुर , बघोड़ा, मंगोना, साइखेड़ा,हिवरखेड, आठनेर सहित अन्य गांव के ग्रामीण एवं कामगार बंन्धु शामिल हुए।
कार्यक्रम के आयोजक वासुदेव पातुलकर ने कामगार बन्धुओ को संबोधित कर कहा कि वर्ष में एक बार हमारे आराध्य भगवान जिनकी कृपा से हमारे कार्य सफल होते हैं। ऐसे भगवान विश्वकर्मा की जयंती हम हर वर्ष बड़े धूमधाम से मनाते हैं। सभी कामगार बंधु विश्वकर्मा जयंती पर एकत्रित होकर भगवान विश्वकर्मा के भक्ति में सराबोर रहे साथ ही कहा कि सभी कामगार बंधु एकता के सूत्र में बंध कर सभी अपने-अपने कार्य कर संगठित रहने की मिसाल पेश करें। वही जयंती के अवसर पर कामगार बंधु एवं अतिथियों का स्वागत व सम्मान भी किया गया,एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नन्हे मुन्ने बच्चों ने गीत नृत्य भी पेश किया।
जयंती के अवसर पर मलखान सिंह ठाकुर,ग्राम पटेल सहदेव धोटे, मुन्ना जी नागले,अजय निराटकर, प्रमोद घोटे, गुलाबराव बालापुर, युधिष्ठिर मसोटकर, नत्थू पातुलकर,राजेश माकोडे,गोपीनाथ महाले, सहित अन्य शामिल रहे।