नगरपालिका अध्यक्ष ने मेघनाथ मेले का किया शुभारंभ
मुलताई।होली के पर्व पर सोमवार दोपहर तक रंग गुलाल के बाद नगर अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर,जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर, गणेश साहू द्वारा मेधनाथ का पूजन कर मेले का शुभारंभ किया। जिसमें समिति के राजू चोपड़े,डीके कालभोर, मारोती पवार ,हरि पठाड़े, मनोज साबले, दिलीप पठाड़े शामिल रहे। रमेश बारंगे ने बताया मुलताई में 10 गांवों की फ़ाग टोलियों ने शिरकत कर फाग की प्रस्तुति दी गई।