नगरपालिका अध्यक्ष सहित पार्षदों ने फुटपाथ पर लगी दुकानों में की खरीददारी
मुलताई। दिवाली के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर सहित पार्षद छोटी दिवाली पर बाजार में खरीदारी करने पहुंचे। उन्होंने उन दुकानों से सामान खरीदा, जहां बिक्री कम हो रही थी या बिल्कुल भी नहीं हो रही थी। नगर पालिका अध्यक्ष ने लोकल उत्पादों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से देसी दिए, झाड़ू, और घरों पर लगाने वाली झालरें खरीदी।
अध्यक्ष वर्षा गडेकर ने बताया कि लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए सभापति और पार्षदों के साथ बाजार में खरीदारी की है। अध्यक्ष ने दुकानदारों से बाजार की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। बाजार में उनके साथ सभापति महेंद्र (पिल्लू) जैन, रितेश विश्वकर्मा, श्रीमति कुसुम बारंगे, श्रीमति शिल्पा शर्मा सहित नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। नगर पालिका अध्यक्ष ने स्थानीय दुकानदारों से खरीदारी करने का संदेश दिया।