नगरपालिका ने 11 सीसीटीवी कैमरों को सुधरवाया
मुलताई। नगर में असामाजिक गतिविधियों पर तीसरी आंख की निगरानी के उद्देश्य से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे लंबे समय से बंद पड़े थे। वही लगातार महिलाओं के गले से चैन स्नेचिंग की घटनाओं के बाद समाचार प्रकाशित होने से मंगलवार से नगरपालिका द्वारा बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे सुधारे जा रहे है। अब तक 11 कैमरे सुधारे जा चुके है। उल्लेखनीय है कि नगर के चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद होने का फायदा असामाजिक तत्वों द्वारा उठाते हुए चोरी,चैन छीनने जैसी वारदातो को अंजाम देने के लिए उठाने लगे थे। अब चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे शुरू होने से संदिग्धों की पहचान करने में सहायता मिलेगी।जिसके बाद पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में सफल होगी।