नगर पालिका भवन निर्माण हेतु डाला ले आउट, सवा करोड़ की लागत से होगा निर्माण

मुलताई। नगर पालिका परिसर में नए भवन निर्माण हेतु सोमवार को ले आउट डाला गया। लगभग सवा करोड़ रुपए की लागत से नगरपालिका कार्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि वर्षों पुराने भवन में नगरपालिका कार्यालय का संचालन हो रहा था। नए भवन के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। भवन निर्माण के बाद पुराने कार्यालय भवन में अन्य शाखाओं को स्थान मिल सकेगा। उल्लेखनीय है कि विद्युत शाखा के कर्मचारी लंबे समय से अस्थाई रूप से बने टीन शेड में रहकर अपने कार्य करते है। नए भवन के निर्माण करने के लिए अस्थाई रूप से बने टीन शेड को हटाए जाने के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों को दूसरे स्थान पर टीन शेड बनाकर शिफ्ट किया गया है। वही कमरों की कमी के कारण अन्य कई शाखाओं को अस्थाई टीन शेड में बैठकर कम करना पड़ रहा है। नए भवन के निर्माण के बाद अस्थाई टीन शेड में बैठकर कम करने वाले कर्मचारियों को व्यवस्थित कमरों में बैठकर अपने कम करने में सहूलियत होगी। बहरहाल नए भवन निर्माण का काम ले आउट डालने के बाद ठेकेदार द्वारा शीघ्र कॉलम के लिए गढ्ढे खोदने का काम किया जाएगा।