नगर में धूम धाम से निकाली राजा भोज तथा संत रविदास जयंती पर शोभा यात्रा

मुलताई। नगर में बुधवार को राजा भोज और संत रविदास जयंती के मौके पर दो शोभायात्राएं निकाली गईं। मेघनाथ मोहल्ले से शुरु हुई राजा भोज जयंती की शोभायात्रा सूरजमल स्मृति भवन,थाना रोड, जय स्तंभ, फव्वारा चौक से जैन कोल्ड्रिंक्स रोड, गांधी चौक होकर मासोद रोड पर स्थित पावर भवन पहुंची। जय मंचीय कार्यक्रम में गणमान्य जनप्रतिनिधियों का स्वागत, वरिष्ठ जानो का सम्मान किया गया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पर ने सामाजिक बंधुओं को एकजुट रहते हुए नशामुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने की अपील की।शोभायात्रा में विधायक चंद्रशेखर देशमुख,समेत पवार समाज के सभी गणमान्य बंधुओं ने शोभायात्रा में हिस्सा लिया। युवा करण देशमुख ने बताया कि कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष,जिला पवार समाज के अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष,पावर समाज के नगर अध्यक्ष तथा समस्त सामाजिक बंधुओं ने शामिल होकर धूम धाम से चक्रवर्ती सम्राट राजा भोज की जयंती हर्ष उल्लास से मनाई।
वही संत रविदास जयंती की शोभायात्रा ताप्ती तट पर स्थित संत रविदास मंदिर से प्रारंभ होकर दुर्गा मठ, फव्वारा चौक होते हुए बेरियर नाका पहुंची। शोभा यात्रा में विभिन्न समाज के सामाजिक बंधुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम का समापन रविदास मंदिर में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ।