नगर में संचालित मटन मार्केट विस्थापित करने भाजपा नेताओं ने एसडीएम से की मुलाकात
मुलताई,ताप्ती समन्वय। नगर के मटन मार्केट को चीरघर की ओर विस्थापित किया जाएगा। वहां व्यवस्थाएं बनाने के लिए गुरुवार को भाजपा पार्षद एसडीएम से मिले। एसडीएम ने नगर पालिका सहित राजस्व टीम को चीरघर के पास सीमांकन कर मटन मार्केट को वहां स्थापित करने की बात कही है।
भाजपा पार्षद वर्षा गढ़ेकर, रितेश विश्वकर्मा, भाजपा नेता विजय शुक्ला, नमन अग्रवाल सहित अन्य पार्षदगण एसडीएम से मिलने पहुंचे थे। नेताओं ने एसडीम को बताया कि मटन मार्केट बीच बस्ती में है। उसके लिए चीरघर की ओर जगह निश्चित की गई है। प्रशासन को मटन मार्केट वहां स्थापित करना चाहिए। ट्रेड लाइसेंस बनाकर सभी विक्रेताओं की दुकान व्यवस्थित लगवाई जानी चाहिए। एसडीएम तृप्ति पटेरिया ने तुरंत नगर पालिका के अधिकारियों और राजस्व की टीम को चीरघर के पास निरीक्षण कर सीमांकन करने के आदेश दिए हैं। पार्षदों एवं भाजपा नेताओं ने एसडीएम से नगर की ट्रेफिक व्यवस्था तथा अतिक्रमण के संबंध में भी चर्चा की। जिस पर एसडीएम ने कहा की मेले के बाद नगर में अतिक्रमण चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी साथ ही यातायात व्यवस्थाएं सुचारू की जाएगी।