नजूल पट्टे तथा ब्लड ग्रुप सर्टिफिकेट हेतु शिविर लगाने एसडीएम से की चर्चा
मुलताई। नगर सहित अन्य स्कूल के विद्यार्थियों को स्कूलों में लगने वाले ब्लड ग्रुप सर्टिफिकेट के लिए तथा नजूल के पट्टों के निराकरण हेतु शिविर आयोजित किए जाने हेतु तहसील कार्यालय पहुंचकर नपा अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहू सहित भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा एसडीएम अनीता पटेल से चर्चा की गई। चर्चा के दौरान नपा अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने एसडीएम से कहा कि नागरिक नजूल पट्टटे के लिए परेशान हो रहे हैं जिसका निराकरण शिविर लगाकर पट्टे का नवीनीकरण किये जाने की बात कही। वहीं विद्यार्थियों को स्कूलों में लगने वाले ब्लड ग्रुप सर्टिफिकेट के लिए विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नपा अध्यक्ष द्वारा एसडीएम मुलताई से स्कूलों में शिविर लगाने का आग्रह किया गया। जिससे स्कूल के विद्यार्थियों को परेशान न होना पड़े।