Sun. Aug 10th, 2025

नर्सिंग की छात्रा की कटने से हुई दर्दनाक मौत, कमर के पास से दो हिस्सों में बटा शरीर

मुलताई। नगर के रेलवे स्टेशन पर डाउन ट्रैक पर शुक्रवार सुबह साढ़े 9 बजे के लगभग केरला एक्सप्रेस से सफर कर रही 19 वर्षीय नर्सिंग की छात्रा की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। छात्रा का शरीर कमर के पास से कटकर दो हिस्सों में बट गया।
मिली जानकारी के अनुसार भोपाल से नागपुर की ओर जाने वाली 12626 डाउन केरला एक्सप्रेस में युवती सवार थी। सुबह 9:30 बजे के दरमियान केरला एक्सप्रेस मुलताई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 से गुजर रही थी। उसी दौरान युवती ने स्टेशन पर उतरने की कोशिश की। लेकिन युवती ट्रेन की चपेट में आ गई और कमर के पास से कटकर उसके दो टुकड़े हो गए। सूचना पर आमला से जीआरपी पुलिस घटना स्थल पहुंची।

जीआरपी पुलिस के सहायक उप निरीक्षक अन्नीलाल ने बताया युवती के पास जीकेएम नर्सिंग कॉलेज इंदौर लिखा हुआ काले रंग का बैग मिला। बैग में मिले आधार कार्ड से युवती की पहचान तरुणा पिता वीरेंद्र घोरके 19 साल गांधी मोहल्ला वार्ड नंबर 11परासिया,जिला छिंदवाड़ा के रूप में हुई। युवती के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद परिजन दोपहर तीन बजे मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। छात्रा के पिता ने बताया कि बेटी ने रात 12 बजे घर वापस आने की बात मोबाईल के माध्यम से बताई थी। सुबह इंदौर से भोपाल पहुंचने पर भोपाल से ट्रेन में बैठने की जानकारी दी थी। जिसके बाद शुक्रवार को जीआरपी आपका द्वारा बेटी की रेल हादसे में मृत होने की जानकारी दी थी। बहरहाल युवती का पोस्ट मार्टम कराकर जीआरपी पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *