नवरात्र पर्व के दौरान बार बार बिजली हो रही गुल
मुलताई। नगर सहित आंचलिक क्षेत्र में नवरात्र पर्व के दौरान बार बार बिजली गुल होने से दुर्गा पंडालों में अंधेरा होने से नागरिकों सहित श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है। शुक्रवार को शाम नगर के समय बैतूल रोड क्षेत्र में अचानक बिजली गुल होने से a धीरे का साम्राज्य व्याप्त हो गया। लगभग 10 मिनट बाद बिजली शुरू हो गई। इसी प्रकार शनिवार को सुबह नेहरू वार्ड में ट्रांसफार्मर खराबी आने से बिजली गुल हुई थी।जबकि दोपहर सवा तीन बजे लगभग पुलिस थाना इलाके की बिजली गुल रही। उल्लेखनीय है कि नवरात्र के दौरान बिजली की खपत अधिक होने से ट्रांसफार्मर लोड नहीं ले पाते जिसके कारण बिजली ट्रिप हो जाती है। शांति समिति की बैठक में दुर्गा मंडलों के सदस्यों ने बिजली विभाग को निर्बाध विद्युत सप्लाई शुरू रखने को कहा गया था। इसके बाद भी बिजली विभाग द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। जिसके कारण बिजली बार बार बंद हो रही है। बिजली विभाग द्वारा त्यौहार के समय विशेष तौर पर बिजली आपूर्ति में आने वाली बधाओं को दूर करने के प्रयास करना चाहिए।