नवोदय विद्यालय मार्ग पर अज्ञात बुजुर्ग महिला का शव मिलने से फैली सनसनी
मुलताई। थाना क्षेत्र के प्रभात पट्टन में नवोदय विद्यालय मार्ग पर मंगलवार सुबह 10 बजे एक अज्ञात बुजुर्ग महिला उम्र लगभग 65 वर्ष का शव पड़ा होने से सनसनी फैल गई है। आम जन मामले में हत्या की आशंका जता रहे है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला के शव के पास एक रस्सी भी पड़ी है। जिससे बांधकर खींचकर लाने के निशान भी मौके पर दिखाई दे रहे हैं। बहरहाल मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटनास्थल पर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही आगे की जानकारी दी जा सकेगी। वही बुजुर्ग महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है। वही वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की इसकी सूचना दी गई।सूचना पर प्रभारी एसडीओपी मयंक तिवारी, थाना प्रभारी राजेश सातनकर सहित पुलिस महकमा मौके पर पहुंचकर जांच में जुटा है।