नागदेव मंदिर में पूजा अर्चना करने सुबह से लगा श्रद्धालुओं का ताता
मुलताई। पवित्र नगरी में शुक्रवार को नागपंचमी के पावन अवसर पर धूमधाम से त्यौहार मनाया गया है। नगर के नेहरू वार्ड में स्थित अति प्राचीन नागदेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु भक्तों का ताता लगा रहा। बताया जाता है कि इस प्रसिद्ध मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु आकर पूजा पाठ करते है। नाग पंचमी के अवसर पर संपूर्ण मुलताई नगर सहित आस पास ग्रामीण क्षेत्रों में शिवालयों और नागदेव मंदिरों में भी भारी भीड़ उमड़ी। उल्लेखनीय है कि नेहरू वार्ड में वर्षो पुराना प्राचीन मंदिर है जहां पर श्रद्धालु भक्त अपनी मन्नते मांगते है, जो पूरी भी होती है। नागपंचमी के अवसर पर मंदिर प्रबंधन की ओर से सभी भक्तों के लिए महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया, मंदिर आने-जाने वाले सभी श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया।