नागपुर अयोध्या स्पेशल ट्रेन का मुलताई में मांगा स्टापेज, डीआरएम के नाम सौंपा ज्ञापन
मुलताई। जनांदोलन मंच द्वारा आम जन के होती के मुद्दे उठाए जाते रहे है।इसी कड़ी में मंगलवार को जनांदोलन मंच के अनिल सोनी द्वारा मध्य रेल डीआरएम नागपुर के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपकर मुलताई स्टेशन पर नागपुर से अयोध्या तक प्रारंभ होने वाली स्पेशल ट्रेन का स्टापेज देने की मांग की। ज्ञापन में बताया की अखबारों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि अयोध्या स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी,11 फरवरी तथा 28 फरवरी को जाने का उल्लेख है। ज्ञापन में इस ट्रेन को मुलताई में स्टापेज दिए जाने का कारण मुलताई धार्मिक तथा पवित्र नगरी होने के साथ ही मां ताप्ती का उद्गम स्थल है। वर्ष भर यहां श्रद्धालु भक्तो का आवागमन होता है। साथ ही मुलताई लोक तथा ताप्ती कारीडोर का निर्माण प्रतावित है। धार्मिक नगर तथा क्षेत्र वासियों को अयोध्या जाने हेतु स्पेशल ट्रेन को मुलताई स्टेशन पर स्टापेज दिए जाने की मांग की है।